Monday, 21 August 2017

3


**ग़ज़ल **
सर झुके गर कभी तो नमन के लिए
जान देनी पड़े तो वतन के लिए
सर फरोशी तमन्ना दिलों में रहे
बात कोई करो तुम अमन के लिए
मुस्कुराते रहें आप यूँ ही सदा
फूल जैसे खिले हों चमन के लिए
देश पर जान अपनी फ़िदा कर चलें
जिस्म पर हो तिरंगा कफ़न के लिए
आज संजय हुआ है दीवाना यहाँ
आप आये नहीं क्यूँ मिलन के लिए


संजय कुमार गिरि

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...