Friday, 8 September 2017

 *ग़ज़ल* 
नहीं आज कोई गिला हम करेंगे
तुम्हारे लिए ही दुआ हम करेंगे
वफ़ा जिन्दगी से हमें आज भी है
न कोई किसी से जफ़ा हम करेंगे
बहुत दर्द हमने सहा है जहां में
मिले जख्म की अब दवा हम करेंगे
दिखावा बहुत लोग करते यहाँ पर
सही बात दिल से सदा हम करेंगे
जिसे आज देखो वही घात करता
मगर मोल विश्वास का हम करेंगे
नहीं जान की आज परवाह 'संजय '
वतन पर ये' हँस हँस फ़िदा हम करेंगे
संजय कुमार गिरि

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...