Tuesday, 19 December 2017

अखिल भारतीय सर्व भाषा संस्कृति समन्वय समिति एवं नव जन चेतना द्वारा सुन्दर काव्य संध्या का आयोजन
************************************************************************************************************
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली , प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव की अध्यक्षता में अखिल भारतीय सर्व भाषा संस्कृति समन्वय समिति एवं नव जन चेतना के संयुक्त तत्वावधान में गाज़ियाबाद के होटल हेवन में आयोजित काव्यसंध्या का सुन्दर आयोजन हुआ ,इस साहित्यिक जलसे की संयोजिका सुप्रसिध्द समाजसेविका एवं शिक्षाविद् डॉ ऋचा सूद एवं मुख्य अतिथि दैनिक हिंट के संपादक कमल सेखरी तथा विशिष्ट अतिथि दिल्ली एवं लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ट्रू टाइम्स व गाजियाबाद से प्रकाशित साप्ताहिक डाटला एक्सप्रेस के संपादक राजेश्वर राय 'दयानिधि' रहे । सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत कवियत्री कल्पना कौशिक ने अपने मधुर कंठ से माँ शारदे की वंदना की ,इस काव्य गोष्ठी में दिल्ली एन सी आर से लगभग 50 कवि एवं कवियत्रियों ने अपने सुन्दर काव्य की प्रस्तुति दी जिनमें डॉ अशोक ज्योति ,डॉ अंजू सुमन ,स्नेह भारती ,विजय प्रकाश भारद्वाज ,श्री प्रकाश सृजन ,संजय कुमार गिरि ,डॉ सीमा गुप्ता ,इंदु शर्मा ,अरुण चन्द्र राय ,श्याम स्नेही ,कल्पना कौशिक ,शिव नरेश पाण्डे ,दास आरुही आनंद ,कीर्ति रत्न ,डॉ वीणा मित्तल ,हास्य कवि शैल भदावरी .जगदीश मीणा ,सृजन शीतल आदि कवियों मंच का शानदार सञ्चालन प्रसिद्द कवि विजय प्रकाश भारद्वाज ने अपने लाज़वाब अंदाज़ में किया ! अखिल भारतीय सर्व भाषा संस्कृति समन्वय समिति एवं नव जन चेतना द्वारा सभी कवियों एवं कवियत्रियों को सम्मान पत्र एवं पंडित सुरेश नीरव जी की पुस्तक भेंट स्वरुप दी गई !

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...