देश का प्रसिद्ध 'ग़ज़ल कुम्भ' 2018 सम्पन्न हुआ
संजय कुमार गिरि , नई दिल्ली ,अंजुमन फ़रोग़-ए-उर्दू,दिल्ली द्वारा बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल
के सौजन्य से मुरारी बापू के पावन सान्निध्य में पद्मभूषण गोपालदास नीरज जी की अध्यक्षता में आयोजित भव्य ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन ईस्ट एण्ड क्लब, पूर्वी दिल्ली में देश के मशहूर शायर दीक्षित दनकौरी के संयोजन में किया गया ,इस ग़ज़ल कुम्भ में देशभर से पधारे लगभग 164 ग़ज़लकारों ने अपना शानदार ग़ज़ल पाठ किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शायर श्री मुज़फ़्फ़र हनफ़ी और श्री विजेंद्र सिंह 'परवाज़' के ग़ज़ल संग्रहों का बापू एवम् पद्मभूषण श्री गोपाल दास नीरज जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण एवम् वितरण किया गया। लगभग 19 घंटे तक अनवरत चले इस कार्यक्रम में देशभर से पधारे सैकड़ों बापू फ्लावर्स एवम् ग़ज़ल-प्रेमी लगभग 200 श्रोताओं और श्री आलोक कुमार एवम् श्री मधुप मोहता की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की।इस ग़ज़ल गोष्ठी का पहला सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक।दूसरा सत्र रात्रि 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक, तीसरा सत्र : रात्रि 2:30 बजे से प्रातः 7:30 बजे तक चला।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता देश के वरिष्ठ गज़लकार श्री रमेश तन्हा जी ने की और मुख्य अतिथि
बिजेंद्र परवाज एवं विशिष्ठ अतिथि लुधियाना से आये मशहूर शायर सागरसियाल कोटि साहब रहे , सभी अतिथियों द्वारा शमा रोशन करने के बाद ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन प्रारम्भ हुआ ,मंच का शानदार सञ्चालन श्री कृष्ण कुमार नाज़ साहब ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया इस सत्र में पढने वाले शायर एवं शायरा ने अपनी शानदार ग़ज़लें पढ़ी!
No comments:
Post a Comment