Friday, 16 February 2018

राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय गौतम पुरी ने आज अपना वार्षिक उत्सव 2018 मनाया जहां मुझे विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रित किया गया था । जिस विद्द्याल से मैं पढ़ा आज उसी विद्द्यालय में मेरे हाथों बच्चों को सम्मानित करना मेरे लिए बहुत गौरव के पल रहे जहां बाद में मेरा काव्यपाठ भी हुआ ।इसके लिये मैं आदरणीय श्री अरविंद शर्मा सर का सहृदय आभारी हूँ ।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मोहम्मद इशराक खान एम एल ऐ सीलम पुर रहे ।एन सी सी एवम स्कॉउट कैडेट द्धारा श्रीमती अर्चना विश्वदीप (dde ne) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...