Monday, 16 April 2018

साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में काव्य संध्या 

संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा साहित्यकार महातम मिश्र जी (वैज्ञानिक ,भारत सरकार)के सम्मान में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन रविवार दोपहर 2 .30 बजे से पी.के.रोड ,रेलवे अधिकारी क्लब ,नई दिल्ली-1 में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद सिंह, (विभागाध्यक्ष, मूर्ती कला विभाग, बीएचयू) रहे ,एवं 
अध्यक्षता बी एल गौड़ ( गौड़ संस के मालिक, एवम वरिष्ठ साहित्यकार) ने की विशिष्ट अतिथि डा ओमप्रकाश प्रजापति, प्रमुख सम्पादक 'ट्रू मीडिया' रहे ! सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित करने के उपरांत डॉ पुष्पा जोशी जी ने अपने मधुर कंठ से माँ वीणा पाणी की वंदना की ,
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल, ने सभी सम्मानीय अतिथियों को अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया ! 
सुप्रभात मंच द्वारा सुरशपाल वर्मा एवं संजय कुमार गिरि ,जगदीश मीणा ने साहित्यकार महातम मिश्रा को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया !
इस सुअवसर पर ट्रू मीडिया पत्रिका की ओर से महातम मिश्र एवम् वंदना मोदी गोयल को ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया।साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित '' इडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' एवं ''ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "ट्रू मीडिया" अप्रैल - 2018 अंक जो डॉ. जयप्रकाश मानस (काव्य की शुभ्र शिला पर एक सहज हस्ताक्षर ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित है का विशेषांक- विमोचन भी किया गया !
महिला दिवस के अवसर पर गत वर्ष एवम् इस वर्ष के निम्न लिखित रचनाकारों को "उत्कर्ष सशक्त महिला लेखन सम्मान" 2017 एवम् 2018 से 15 अप्रैल 2018 को मंच के विशेष आयोजन "उत्कर्ष काव्य लहरी" में सम्मानित किया गया -
वर्ष 2017--- डॉ सविता सौरभ, शोभना श्याम, बिंदू कुलश्रेष्ठ, अंशु विनोद गुप्ता, रीता ठाकुर, शारदा मादरा, मिलन सिंह !
वर्ष 2018 - डॉ पुष्पा जोशी , सूक्ष्मलता महाजन, प्रमिला आर्य, नीरजा मेहता , प्रमिला पांडेय
इस सुअवसर पर ही विशेष रूप से युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा श्वेताभ पाठक को 'पंडित' उपाधि से अलंकृत किया गया।
मंच द्वारा ग़ज़लकार ए एस अली खान को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की की गई !
कवि एवं चित्रकार संजय कुमार गिरि ने साहित्यकार विजय प्रशांत एवं कामदेव को उनका पेन्सिल स्केच भी भेंट किये इस अवसर पर दिल्ली और दिल्ली से आये लगभग 45 कवि एवं कवियत्रियों में अपना शानदार काव्य पाठ किया ! काव्य गोष्ठी का शानदार मंच सञ्चालन पंडित श्वेताभ पाठक ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया !









No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...