Sunday, 1 April 2018

नवांकुर साहित्य सभा' एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी द्वारा काव्य गोष्ठी
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,'नवांकुर साहित्य सभा' एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी, (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें दिल्ली एन सी आर सहित भारत के कई दूर दराज क्षेत्रों से आये लगभग 50 कवियों विभिन्न रसों की अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रस्तुत कीं l कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने कवि राजेश चेतन ने की ,विशिष्ट अतिथियों शायर मुमताज सादिक़ ,आर सी वर्मा साहिल ,प्रेम विहारी मिश्रा ,चेतन आनंद एवं श्रीमती शोभना श्याम ने मंच के शोभा बढ़ाई ,सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करें एवं सरस्वती वंदना के उपरांत संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप एवं महासचिव काली शंकर द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहना कर किया गया ,
कार्यकर्म के अंत में नवांकुरों को 'मंच पर अपनी प्रस्तुति कैसे दें' विषय पर अध्यक्षता कर रहे कवि राजेश चेतन ने अपना ज्ञान वर्धक व्याख्यान दिया जिसे सभी नवांकुर कवियों ने सराहा l दास आरूही आनंद के बहुत ही लाजबाब अंदाज़ में काव्य गोष्ठी का शानदार संचालन किया जिसे सभी की सराहना मिली ,संजय गिरि, इंद्रजीत, जगदीश मीणा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया l



No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...