Monday, 20 August 2018

अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में काव्य संध्या 

संजय कुमार गिरि 
नई दिल्ली ,पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता , साहित्यकार भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में क्रिस्टल पैलेस होटल वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद में एक श्रद्धांजलि सभा और काव्य संध्या का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद ग़ाज़ियाबाद द्वारा 
किया गया जिसके संयोजक गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध कवि चेंतन आनंद थे । अटल जी को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। काव्य संध्या की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद ग़ाज़ियाबाद की अध्यक्ष श्रीमती मीरा शलभ ने की। मंच का शानदार संचालन सुपरिचित कवयित्री सुश्री ममता लड़ीवाल ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया। l तीन दर्जन से अधिक कवि एवं कवियत्रियों ने अपना शानदार काव्य पाठ कर श्र्ध्य अटल जी को आपकी काव्यांजलि समर्पित की। कार्यक्रम का सुन्दर संयोजन ग्लोबल वैश्य समाज और अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से किया।








No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...