Wednesday, 12 December 2018

*क्षणिका* 
पिता की "नज़र" 
डबडबाई हुई, 
लगा आज बेटी 
"पराई " हुई !
*
गिरा लड़खड़ाके
बहुत जोर से ,
दिखी चोट दिल पे
जो "खाई "हुई !!
*
उसे जान से भी
अधिक थी प्रिय ,
चली आज बेटी
"विदाई"हुई !!!
*
संजय कुमार गिरि

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...