Thursday, 6 December 2018

नमस्कार मित्रों ,समय बहुत तेज़ी से निकलता जा रहा है और हम कभी -कभी समय से बहुत पीछे छूटते चले जाते हैं इतने पीछे की रोज की भागा दौड़ में हम अपने शुभ चिंतकों को ही भूल बैठते हैं बस अपनी जरूरतों को पूरा करने में ही जुटे रहते हैं वर्ष का अंतिम माह चल रहा है और कुछ दिन उपरान्त नव वर्ष आने वाला है आपने नव वर्ष पर अनेको कामनाएं सोच रखी होंगी उन्हें अवश्य पूरा भी कीजिये किन्तु अपनों के साथ मिलजुल कर अपने परिवार में बुजुर्गों के साथ बैठ कर उनके सानिध्य में नव वर्ष का आनंद लीजिये ,मित्रों यह शताब्दी अपने 18 वर्ष पूर्ण कर 19 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है इसका जोरदार स्वागत करें यह नव वर्ष आपके लिए ख़ास बने नया वर्ष नए अरमान नए लक्ष्य नए सपनों के साथ सुन्हेरे भविष्य की शुरुआत बने नूतन वर्ष आप सभी के लिए मंगलकारी हो मेरी इस कामना के साथ ----
दीप जला कर प्रेम से ,करूँ वंदना आज !
मात पिता के चरण में ,पूरण हो हर काज !!
संजय कुमार गिरि

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...