गणतंत्र दिवस पर बसुंधरा में कविसम्मेलन
गाज़ियाबाद ,सेक्टर 15, के वसुंधरा में संकल्प रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन दवारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक शानदार कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया .इस कवि सम्मलेन में "माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच" की पूरी टीम रही lकवि सम्मेलन की कवि अध्यक्षता जगदीश मीणा ने की अन्य कवियों में डा. पन्ना लाल ,श्री इब्राहिम अल्वी ,डा. मनोज कामदेव ,कवयित्री ममता लड़ीवाल ,निर्देशशर्मा पाबला और कवि संजय कुमार गिरि रहे । मंच का शानदार सञ्चालन किया ममता लाड़ीवाल ने सभी कवियों ने देश प्रेम की रचनाएं सुनाईं, और श्रोताओं की तालियां बजतीं रहीं, भारत माता के जयघोष से पार्क गूंजता रहा l एक से बढ़कर एक कवितायेँ गीत मुक्तक, दोहे, गीत सुनाकर सभी लोंगो का मान जीत लिया l
एसोसियेशन के पदाधिकारियों श्री लाला राम, श्री विशाल सप्रा, श्री डी एन चट्टोपाध्याय,श्री राकेश अग्रवाल, श्री रमेश चौधरी एवं, संजय गुप्ता ने कवियों को माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया l
मंच का शानदार सञ्चालन ममता लाड़ीवाल ने अपने बहुत ही लाज़बाब अंदाज़ में किया। .कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रही !
गाज़ियाबाद ,सेक्टर 15, के वसुंधरा में संकल्प रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन दवारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक शानदार कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया .इस कवि सम्मलेन में "माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच" की पूरी टीम रही lकवि सम्मेलन की कवि अध्यक्षता जगदीश मीणा ने की अन्य कवियों में डा. पन्ना लाल ,श्री इब्राहिम अल्वी ,डा. मनोज कामदेव ,कवयित्री ममता लड़ीवाल ,निर्देशशर्मा पाबला और कवि संजय कुमार गिरि रहे । मंच का शानदार सञ्चालन किया ममता लाड़ीवाल ने सभी कवियों ने देश प्रेम की रचनाएं सुनाईं, और श्रोताओं की तालियां बजतीं रहीं, भारत माता के जयघोष से पार्क गूंजता रहा l एक से बढ़कर एक कवितायेँ गीत मुक्तक, दोहे, गीत सुनाकर सभी लोंगो का मान जीत लिया l
एसोसियेशन के पदाधिकारियों श्री लाला राम, श्री विशाल सप्रा, श्री डी एन चट्टोपाध्याय,श्री राकेश अग्रवाल, श्री रमेश चौधरी एवं, संजय गुप्ता ने कवियों को माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया l
मंच का शानदार सञ्चालन ममता लाड़ीवाल ने अपने बहुत ही लाज़बाब अंदाज़ में किया। .कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रही !
No comments:
Post a Comment