Tuesday, 22 January 2019

'चाय पर कविता' के सेट पर पहुचें मशहूर कवि एवं चित्रकार संजय गिरि
यू-ट्यूब पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'चाय पर कविता' के कार्यालय में अपनी कविताओं की रिकोर्डिंग के लिए मशहूर कवि एवं चित्रकार संजय कुमार गिरि पहुँचे। जहाँ उनकी सुन्दर सुन्दर कविताओं की रिकोर्डिंग हुई।
यू-ट्यूब पर शुरू हुआ कविता का कार्यक्रम 'चाय पर कविता' बहुत तेज़ी से दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रहा है। जिसमें देश के कई नामी गिरामी कवि एवं कवयित्री अपना काव्य पाठ करते नजर आ रहे हैं ,भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वालो में आजकल यू ट्यूब अच्छा खासा प्रचलित हो गया है। जिस पर अनेकों शिक्षात्मक, मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक वीडियो आपको यू ट्यूब पर मिल जाएँगी। कार्यक्रम के संस्थापक एवं को-एंकर के शंकर सौम्य ने बताया कि कविता के क्षेत्र में कुछ नया करने एवं दर्शकों के सामने कुछ रोचक तरीके से कविता प्रस्तुत करने के उद्देश्य से हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की और जिसका बहुत ही अच्छा रेस्पोंस भी आ रहा है लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं ये हमारे काम का उचित इनाम है.इस प्रकार के कार्यक्रम मनोरंजन तथा ज्ञानवर्धन के साथ-साथ दर्शकों में कविता के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए उपयोगी साबित होंगे।



No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...