उर्दू अकादमी, दिल्ली-नये पुराने चिराग़
*******************************
उर्दू अकादमी, दिल्ली द्वारा क़मर रईस आडीटोरियम, सीपीओ बिल्डिंग, कश्मीरी गेट, दिल्ली में दिनाँक 21 से 25 अगस्त, 2019 तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय "लिटरेरी एण्ड पोयटिक मीट" के तहत "नये पुराने चिराग़" शे'री नशस्ति में दूसरे दिन आज गुरुवार 22 अगस्त, 2019 को देश वरिष्ठ शायर सद्रे-मोहतरम जनाब डॉ. जी. आर. कमल की सदारत तथा नाज़िमे-मुशायरा मशहूरो-मारूफ़ शायर जनाब एज़ाज़ अन्सारी की बेहतरीन निज़ामत में मुशायरा पढ़ने का मौका हासिल हुआ।
बहुत बहुत शुक्रिया उर्दू अकादमी, दिल्ली।
संजय कुमार गिरि
1

2

3

No comments:
Post a Comment