Monday, 23 October 2017

 निदा फ़ाजली की याद में शानदार मुशायरा 
संजय कुमार गिरि ,बाहरी दिल्ली ,अखिल भारतीय उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा देश के मशहूर शायर निदा फाज़ली की याद में एक शानदार मुशायरा का आयोजन कल दोपहर मदीना मंजिल वाई ब्लोक के मंगोलपुरी इलाके में स्थित शायर असलम बेताब के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता शायर साज़िद रज़ा खान ने एवं मुख्य अतिथि पूर्वांचल राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक रहे !दोपहर २ बजे से लेकर लगभग शाम 7 बजे तक चलने वाले इस शानदार मुशायरे में दिल्ली और दिल्ली के आसपास से शिरकत करने वाले शायरों एवं कवियों ने अपना बेहतरीन और बेहद लाजबाब काव्य पाठ किया जिनमे -आरिफ़ देहलवी ,रामश्याम हसीन ,दुर्गेश अवस्थी ,संजय गिरि ,अरसद कमर ,प्रेम सागर प्रेम ,सिकंदर मिर्ज़ा ,अफजाल देहलवी ,जगदीश मीणा ,राजेश तंवर ,विनोद कुमार ,बशीर चिराग ,शायरा निवेदिता झा और वसुधा कानुप्रिया प्रमुख रूप से रही ,
अखिल भारतीय उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा मुशायरे में अपना लाजबाब एवं खूबसूरत कलाम पेश करने के लिए मंच के गणमान्य अतिथियों द्वारा कवि एवं शायरों को उर्दू हिंदी सेवा सम्मान से भी नवाजा गया !मुशायरे की निज़ामत शायर असलम बेताब ने बेहद लाजबाब और शायराना अंदाज़ में किया !




No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...