Tuesday, 25 September 2018

हरिद्वार में भूपत वाला स्थित विश्वनाथ धाम आश्रम में, दो दिवसीय 22-23 सितम्बर
हिन्दी साहित्य सम्मेलन हुआ l
प्रमुख अतिथियों में महामण्डलेश्वर प्रखर जी महाराज, डा. रीता सिंह, प्रो. बाबूराम आचार्य, डा. यशपाल कपूर रहे, कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त रूप से डा. भूपेन्द्र सिंह शून्य, संध्या सिंह, डा. महेश दिवाकर एवं ब्रजेन्द्र हर्ष ने किया l
प्रथम सत्र में हिन्दी के विकास एवं उन्नयन पर विस्तृत चर्चा एवं वक्तव्य का रहा जिसमें डा. यशपाल कपूर, डा. ज्वाला प्रसाद, कौशल सिखौला, डा. रजनी, रमेश रमन, डा.रमेश चक्र, मनोज मानव, अनमोल शुक्ल, महाबीर सिंह, गुरचरन मेहता रजत एवं डां आदर्शिनी श्रीवास्तव, वीर पटेल एवं संजय गिरि ने अपने विचार रखे एवं बहुमूल्य सुझाव दिये l
दूसरा सत्र काव्य गोष्ठी का रहा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से, आये कवि एवं साहित्यकारों नें
अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया l काव्य गोष्ठी का संचालन दिल्ली के प्रसिद्ध कवि निर्देश शर्मा पाबला ने किया और गोष्ठी को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाया l
अंत में ब्रजेन्द्र हर्ष ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया l

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...