*काव्य-संध्या 'एक शाम शहीदों के नाम'
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम' काव्य संध्या का आयोजन 19 जनवरी साँय 4.30 बजे से 9.00 बजे रात्रि तक हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर भूपेन्द्र सिंह शून्य(लखनऊ) एवं श्री यशपाल कपूर ने की एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय, वरिष्ठ कवि गाफिल स्वामी ,आकाशवाणी से साहित्यकार कवि रामअवतार बैरवा, साहित्यकार एवं कवयित्री दमयन्ती शर्मा रही I काव्य संध्या शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कवयित्री शोभना सचान द्वारा माँ वीणा वाहिनी की वंदना अर्चना से प्रारम्भ हुई l
उसके बाद मंच के अध्यक्ष जगदीश मीणा, उपाध्यक्ष, ममता लड़ीवाल, महासचिव डा. मनोज कामदेव, सचिव, निर्देश शर्मा पाबला, मीडिया प्रभारी संजय कुमार गिरि ,डॉ विनीताश्री एवं भूपेन्द्र कौर ने कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि भूपेन्द्र सिंह शून्य एवं श्री यशपाल कपूर और देहरादून से पधारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि श्री सतीश बंसल एवं अन्य साहित्यकारों का अभिनंदन सम्मान अंगवस्त्र और पुष्प माला पहनाकर किया l
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के अध्यक्ष श्री रामकिशोर उपाध्याय,कोषाध्यक्ष श्री सुरेश पाल वर्मा ,महासचिव श्री ओमप्रकाश शुक्ल ,दिल्ली प्रभारी अकेला ईलाहबादी , पर्पल पेन की अध्यक्ष सुश्री वसुधा कनुप्रिया ,नवांकुर साहित्य सभा के महासचिव कालीशंकर सौम्य ,भारतीय साहित्यिक विकास मंच के अध्यक्ष गुरचरण मेहता रजत ,नारायणी साहित्य सेवा के अध्यक्ष डॉ चन्द्र मणि ब्रहमदत्त,उर्दू इन्कलाब के वरिष्ठ पत्रकार अंजुम ज़ाफरी और एक्शन इंडिया के पत्रकार तीरथराज यादव का अभिनंदनसम्मान अंगवस्त्र और पुष्प माला पहनाकर किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतीश बंसल जी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक मेत्रिये जी का सुन्दर पेन्सिल स्केच चित्रकार संजय गिरि ने श्री बंसल एवं अशोक मेत्रिये जी की सुपुत्री कमला सिंह जीनत को भेंट किये जिसकी सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं ने प्रसंसा की I
इसके बाद मुख्यत: देशभक्ति एवं अन्य समसामयिक विषयों पर कविता और ग़ज़ल की रसधार बही, जिसमें लगभग 70 कवियों ने अपनी बेहतरीन कविताएं पढ़कर सदन में वाह-वाही एवं तालियां बटोरीं देशभक्ति के गीत ग़ज़ल कविताओं से उत्साह एवं जोश से पूरा सदन भारत माता की जय घोष से गूंजता रहा l मंच का संचालन खूबसूरत अंदाज़ में ममता लड़ीवाल ने किया l
No comments:
Post a Comment