साहित्यकार एवम कवि ऐ एस खान पर आधारित "ट्रू मीडिया" जनवरी - 2019 अंक विमोचन संपन्न
संजय कुमार गिरि गाज़ियाबाद ,इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' एवं ''ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका "ट्रू मीडिया" जनवरी - 2019 अंक जो कवि ए.एस.खाँन 'अली' ( ये सिलसिला यूँ चलता रहे...| ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन 18 जनवरी को शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया कार्यालय में संपन्न हुआ, इस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बृजपाल सिंह संत ने की, मुख्य अतिथि कवयित्री वसुधा कनुप्रिया, ओमप्रकाश प्रजापति, शैल भदावरी, पवन अरोड़ा रहे, सभी अतिथियों का सम्मान शॉल, तिरंगा पटका एवं पुष्पहार से किया, इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर से आये 25 कवि कवित्रीयों ने काव्य पाठ किया, जिनमे कवि सुरेश पाल वर्मा ,जगदीश मीणा ,इब्राहिम अल्वी ओम प्रकाश शुक्ल ,कवयित्री विशाखा गौतम ,दिलदार देहलवी संजय गिरि कवि भूपेंद्र राघव ,बबली सिन्हा ,कवयित्री नंदिनी श्रीवास्तव रहीमनीष जैन, अंकित जैन, गंगावासी जी, राजेश वर्मा।मंच का शानदार संचालन कवयित्री ममता लड़ीवाल जी ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में किया । कार्यक्रम के अंत में पत्रिका के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों एवं कवि- कवयित्रियों का आभार व्यक्त किया |
No comments:
Post a Comment