8 जनवरी ,प्रगति मैदान ,नई दिल्ली ,आज विश्व पुस्तक मेले में जाना हुआ साथ में बड़े भाई जगदीश मीणा जी भी रहे ।आज का दिन बहुत ही आनंद भरा रहा ,कई प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को देखने,पढ़ने और और उनसे मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ , अपने कई साहित्यिक मित्रों से भेंट होने के साथ नागरी लिपि परिषद् द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ ,फिर अचानक से इकबाल अशर साहब से भी मिलना हुआ और उनसे साहित्यिक चर्चा भी हुई ।कुल मिलाकर आज का दिन बेहद सफल हुआ ।
संजय कुमार गिरि
संजय कुमार गिरि
No comments:
Post a Comment