Wednesday, 6 March 2019

संजय कुमार गिरि को 'कवितालोक आदित्य- 2019' सम्मान से विभूषित किया
संजय कुमार गिरि ,बिजनौर, अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था 'कवितालोक' का त्रिशतकीय महाकुंभ में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों ,कवि एवं कवियत्रियों ने अपनी पावन उपस्थति दर्ज करवाई ,इस सुअवसर पर प्रख्यात गीतिकाकार मनोज मानव की दो काव्य कृतियों 'गीतिकामृत' और 'छंदानुगामिनी' का लोकार्पण भी किया गया। इसके साथ ही एक अखिल भारतीय कविसम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से आये लगभग 93 साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढ़ी एवं उन्हें सम्मान पत्र ,अंगवस्त्र और दोनों पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध चित्रकार संजय कुमार गिरि को 'कवितालोक आदित्य- 2019' सम्मान से विभूषित किया गया !
इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध चित्रकार संजय कुमार गिरि ने हमेशा की तरह इस बार भी तीन साहित्यकारों को उनके बनायें पेन्सिल स्केच उन्हें भेंट किये जिनमें आचार्य ओम नीरव जी ,लव कुमार प्रणय जी और अनमोल शुक्ल आन्मोल रहे ,अनमोल शुक्ल जी के किसी वजह से ना आने पर उनका पेन्सिल स्केच उनके शिष्य मनोज मानव ने लिया I

No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...