Saturday 27 January 2018

69 वें गणतंत्र दिवस रंगारंग सतरंगी कवि सम्मेलन 
*****************************************************
संजय कुमार गिरि ,गाज़ियाबाद ,एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति द्वारा वैशाली गाज़ियाबाद के सेक्टर -3F,महागुन मेट्रो मॉल के पास हुड्डा पार्क में देश के 69 वें गणतंत्र दिवस की दोपहर 3 बजे से एक "सतरंगी कवि सम्मेलन" का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा (मेयर ) एवं श्रीमति नीरजा भरद्वाज (निगम पार्षद ) जी रहीं एवं ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य सम्पादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति जी बतौर विशिष्ट अतिथि रहे ! शायर ऐ एस अली खान के शानदार एवं लाजबाब मंच सञ्चालन में लगभग 40 कवि एवं कवियत्रियों ने शहीदों को याद कर आपना शानदार काव्य पाठ किया जिनमें विवेक आस्तिक, रवि सरोहा ,शायर दिलदार दहलवी ,विशाखा गौतम ,श्री जगदीश मीणा ,कामदेव शर्मा , औज कवि श्री सुरेश पाल वर्मा जी ,चन्द्रकांता सिवाल जी और संजय कुमार गिरि ,अकेला ईलाहाबदी ,सुनील शर्मा ,सुश्री नीरू मोहन ,निधि भार्गव जी ,अजय मिश्र ,सुश्री सपना गुप्ता ,कवियत्री सुनैना , कवित्री कांची सिंघाल, धर्मेन्द्र जैन, इंद्रजीत, मनीष जैन, शायर सावन कवि दीपक दीप ,नवी आलम ,असलम जावेद ,और कवि अनुज ,योगेश समदर्शी ,जलज शर्मा भारत सिंह रवि शंकर ,पुनीत कुमार ,प्रशांत चौहान ,पवन कुमार , वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री बिजेंद्र हर्ष ,शीतल सृजन , विष्णु विराट शर्मा, .डॉ. पवन उपाध्याय एवं वीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति विशेष रही | इस सुअवसर पर शैफाली एवं दीपक दीप की टीम ने अपने मंच "आमंत्रण सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच "द्वारा एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति के प्रमुख श्री मनीष जैन जी को प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया !
कवि सम्मलेन के अंत में एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति वैशाली द्वारा कवि सम्मेलन के मुख्य आयोजक श्री मनीष जैन जी ने सभी कवियों एवं कवियत्रियों को प्रशस्त्रीपत्र देकर सम्मानित भी किया !


Tuesday 23 January 2018



**ग़ज़ल**
इक कहानी तुम्हें मैं सुनाता रहूँ !
प्यार की हर निशानी दिखाता रहूँ !!
देखते ही गले से लगाता रहूँ !!
आप के दिल में मैं आता जाता रहूँ !!
प्यार से आपको मैं सजाता रहूँ !!
मुस्कुराती रहो गीत बन तुम मेरा !

मैं हमेशा जिसे गुनगुनाता रहूँ !!
राह में तुम मिलो मीत बन और मैं !
आते जाते रहें आप दिल में मेरे !
ख्वाव में आप आयें दुल्हन की तरह !
संजय कुमार गिरि
करतार नगर , दिल्ली 53


Saturday 20 January 2018

अम्बाला से प्रकाशित हिंदी दैनिक दिन प्रतिदिन में प्रकाशित हुई मेरी एक ग़ज़ल ,आ राज साहब का हार्दिक आभार

Thursday 18 January 2018

नूर साहेब अपनी शायरी में जिन्दा रहेंगे 

कनेडा से प्रकाशित ई-पत्रिका “प्रयास” के 49 वें, दिसंबर 2017 - जनवरी 2018 के अंक में प्रकाशित हुआ 

कनेडा से प्रकाशित ई पत्रिका “प्रयास” के 49 वें, दिसंबर 2017 - जनवरी 2018 के अंक में मेरा जीवन परिचय प्रकाशित हुआ 

Wednesday 17 January 2018

देश का प्रसिद्ध 'ग़ज़ल कुम्भ' 2018 सम्पन्न हुआ
संजय कुमार गिरि , नई दिल्ली ,अंजुमन फ़रोग़-ए-उर्दू,दिल्ली द्वारा बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल
के सौजन्य से मुरारी बापू के पावन सान्निध्य में पद्मभूषण गोपालदास नीरज जी की अध्यक्षता में आयोजित भव्य ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन ईस्ट एण्ड क्लब, पूर्वी दिल्ली में देश के मशहूर शायर दीक्षित दनकौरी के संयोजन में किया गया ,इस ग़ज़ल कुम्भ में देशभर से पधारे लगभग 164 ग़ज़लकारों ने अपना शानदार ग़ज़ल पाठ किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शायर श्री मुज़फ़्फ़र हनफ़ी और श्री विजेंद्र सिंह 'परवाज़' के ग़ज़ल संग्रहों का बापू एवम् पद्मभूषण श्री गोपाल दास नीरज जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण एवम् वितरण किया गया। लगभग 19 घंटे तक अनवरत चले इस कार्यक्रम में देशभर से पधारे सैकड़ों बापू फ्लावर्स एवम् ग़ज़ल-प्रेमी लगभग 200 श्रोताओं और श्री आलोक कुमार एवम् श्री मधुप मोहता की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की।इस ग़ज़ल गोष्ठी का पहला सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक।दूसरा सत्र रात्रि 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक, तीसरा सत्र : रात्रि 2:30 बजे से प्रातः 7:30 बजे तक चला।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता देश के वरिष्ठ गज़लकार श्री रमेश तन्हा जी ने की और मुख्य अतिथि
बिजेंद्र परवाज एवं विशिष्ठ अतिथि लुधियाना से आये मशहूर शायर सागरसियाल कोटि साहब रहे , सभी अतिथियों द्वारा शमा रोशन करने के बाद ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन प्रारम्भ हुआ ,मंच का शानदार सञ्चालन श्री कृष्ण कुमार नाज़ साहब ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया इस सत्र में पढने वाले शायर एवं शायरा ने अपनी शानदार ग़ज़लें पढ़ी!




Monday 15 January 2018

देश के सबसे बड़े ग़ज़ल कुम्भ 2018 में दूसरी बार 14 जनवरी को सिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ .हार्दिक आभार आदरणीय दीक्षित दनकौरी जी का,

Thursday 11 January 2018

दिल्ली लाल किला मुशायरे में 11जनवरी की शाम दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी का अभिननदन करते अपने मित्रों के साथ संजय कुमार गिरि

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...