Tuesday 30 October 2018

आज एक ग़ज़ल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित समाचार पत्र रेड हैडेड में प्रकाशित हुई हार्दिक आभार भाई महताब खान साहब आपका

आज एक ग़ज़ल प्रकशित हुई अम्बाला से प्रकाशित समाचार पत्र दिन प्रतिदिन में हार्दिक आभार आदरणीय राज कुमार सहारा सर का

आज एक ग़ज़ल प्रकशित हुई मेरठ से प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक विजय दर्पण में हार्दिक आभार आदरणीय Santram Pandey. सर का

            ग़ज़ल
जिंदगी तुझसे नहीं कोई गिला है
दर्द भी हमने यहाँ हंसकर सहा है
याद में जिनकी सदा जीते रहे हम 
प्यार में उनके नहीं कोई वफ़ा है
ज़ख्म खाए थे जहां में प्यार करके
प्यार करना भी लगे कोई सज़ा है
भाव खाता है यहाँ वो आज ऐसे
लग रहा जैसे यहाँ का वो ख़ुदा है
जब फकीरों ने उठाये हाथ अपने
हाथ से उनके सदा निकली दुआ है
क्या बताये हाल अपना आज संजय
ये ज़हर हमने यहाँ कैसे पिया है
संजय कुमार गिरि

Monday 15 October 2018

**गीतिका **
रौशनी हर ओर होगी ,तम छटेगा एक दिन 
मेरी' खुशियों का भी' सूरज तो उगेगा एक दिन 
जिन्दगी लगने लगी है खूबसूरत दोस्तो
फूल गुलशन में यहाँ पर भी खिलेगा एक दिन
आदमी ही आदमी का आज कातिल है बना
खून इन आतंकियों का भी बहेगा एक दिन
हाथ को ऊपर उठा कर कुछ फकीरों ने कहा
बोल बम बम बोल बम बम जग कहेगा एक दिन
आसमां में फिर उड़ा है इक परिंदा शान से
जाल डाला है शिकारी ने ,फंसेगा एक दिन
लिख रहा बेकाम बातें जो यहाँ पर बेवजह
हाथ पर रख हाथ देखो वो मलेगा एक दिन

संजय कुमार गिरि

Friday 12 October 2018

पत्रकार एवं शायर अंजुम जाफरी जी को उनका स्केच भेंट करते हुए संजय कुमार गिरि 
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संध्या की कुछ अख़बारों की सुर्ख़ियों में भी ---







माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संध्या की ख़बरें कुछ अखबारों की सुर्ख़ियों में भी -----

माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संध्या की कुछ झलकियाँ  आयोजन
















माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संध्या का आयोजन
********************************
संजय कुमार गिरि
कल शाम हिंदी भवन नई दिल्ली में माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा हरिद्वार से आये वरिष्ठ साहित्यकार श्री बृजेन्द्र हर्ष की अध्यक्षता में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन किया गया , काव्य संध्या में मुख्य अतिथि रहे हिंदुस्तान के मशहूर शायर मासूम गाज़ियाबादी ,अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार सुभाष चन्दर रहे ,विशेष अतिथियों में ट्रू मीडिया पत्रिका के प्रधान संपादक ओम प्रकाश प्रजापति ,विनोद ढोंढियाल संपादक (अलकनंदा पत्रिका) , अंजुम ज़ाफ़री वरिष्ठ पत्रकार (उर्दूइंकलाब) ,साहित्यकार अतुल प्रभाकर , प्रसिद्ध कवि चेतन आनंद भी मंच पर आसीन रहे ।
माँ शारदे की वंदना डॉ पुष्पा जोशी ने अपने मधुर स्वर में की,
सभी अतिथि साहित्यकारों का सम्मान मंच के पदाधिकारियों अध्यक्ष, जगदीश मीणा उपाध्यक्ष ममता लड़ीवाल महासचिव मनोज कामदेव ,सचिव निर्देश शर्मा और मीडिया प्रभारी संजय कुमार गिरि ने अंग वस्त्र एवम पुष्पमाला पहना कर किया गया। मंच द्वारा हिंदी साहित्य में अपना विशेष योगदान देने वाले साहित्यकारों को अंगवस्त्र एवम पहना कर स्वागत एवं सम्मान भी किया गया जिनमे कवि एवम साहित्यकार अनिमेष शर्मा ,जगदीश भारद्वाज ,बबली वशिष्ठ,ऐ एस अली खान ,डॉ दीपक बमोला,ममता लड़ीवाल और डॉ पुष्पा जोशी रहे ।
दिल्ली एन सी आर से आये लगभग सौ से अधिक कवि एवम कवियत्रियों ने अपना शानदार काव्यपाठ किया , इस अवसर पर हमेशा की तरह कवि एवम चित्रकार संजय कुमार गिरि ने अपना बनाया पेंसिल स्केच वरिष्ठ पत्रकार अंजुम ज़ाफ़री को भेंट किया ।मंच का शानदार संचलन निर्देश पाबला ने अपने शानदार अंदाज़ में किया काव्य संध्या के अंत में मंच के अध्यक्ष जगदीश मीणा ने काव्य संध्या में आये सभी अतिथियों एवम साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया l


Monday 8 October 2018

माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच के द्वारा आयोजित काव्य संध्या की खबर दिल्ली  से प्रकाशित उर्दू इंकलाब अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ --

खबर 
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच के द्वारा आयोजित काव्य संध्या की खबर अम्बाला से प्रकाशित हिंदी अखबार दैनिक सांध्य दिन- प्रतिदिन में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ --

Monday 1 October 2018

सड़कों पर कूड़ा पड़ा ,करते सब हड़ताल !
देखो नेता चल रहे ,आड़ी तिरछी चाल !!
आड़ी तिरछी चाल  ,चलाते अपनी मर्जी !
मस्ती में है आज , हमारी गली का दर्जी !!
कहते हैं कविराज ,न इतना तुम अब भड्को !
माने तुम  ना आज ,फिरोगे भूखे  सड़कों !!
संजय कुमार गिरि 
फेसबुक पर अजनबी थे कल सभी हम मिल गए 
गरम जोशी से मिले हम फूल दिल के खिल गए 
जिन्दगी को जी रहे हैं हम अलग अंदाज़ में
गुन गुनाने गीत ग़ज़लें साथ जब महफ़िल गए 
संजय कुमार गिरि

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...