Tuesday 29 January 2019

वसुंधरा गाज़ियाबाद  में आयोजित "गणतंत्र दिवस कवि सम्मलेन" की खबर आज के वुमेन एक्सप्रेस , एक्शन इंडिया एवं दैनिक सांध्य "विजय दर्पण" समाचार पत्र में प्रकाशित हुई ---



Saturday 26 January 2019

गणतंत्र दिवस पर बसुंधरा में कविसम्मेलन

गाज़ियाबाद ,सेक्टर 15, के वसुंधरा में संकल्प रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन दवारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक शानदार कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया .इस कवि सम्मलेन में "माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच" की पूरी टीम रही lकवि सम्मेलन की कवि अध्यक्षता जगदीश मीणा ने की अन्य कवियों में डा. पन्ना लाल ,श्री इब्राहिम अल्वी ,डा. मनोज कामदेव ,कवयित्री ममता लड़ीवाल ,निर्देशशर्मा पाबला और कवि संजय कुमार गिरि रहे । मंच का शानदार सञ्चालन किया ममता लाड़ीवाल ने सभी कवियों ने देश प्रेम की रचनाएं सुनाईं, और श्रोताओं की तालियां बजतीं रहीं, भारत माता के जयघोष से पार्क गूंजता रहा l एक से बढ़कर एक कवितायेँ गीत मुक्तक, दोहे, गीत सुनाकर सभी लोंगो का मान जीत लिया l
एसोसियेशन के पदाधिकारियों श्री लाला राम, श्री विशाल सप्रा, श्री डी एन चट्टोपाध्याय,श्री राकेश अग्रवाल, श्री रमेश चौधरी एवं, संजय गुप्ता ने कवियों को माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया l
मंच का शानदार सञ्चालन ममता लाड़ीवाल ने अपने बहुत ही लाज़बाब अंदाज़ में किया। .कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रही !





नेता जी सुभाष जयंती पर श्रीगोवर्धन विद्या निकेतन में साहित्यिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विष्णु दत्त शर्मा जी ने संजय कुमार गिरि को साहित्यिक पत्रकारिता एवम चित्रकारिता के लिए सम्मानित किया ।

Wednesday 23 January 2019

नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की जयन्ती साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन
23 जनवरी,2019 को दिल्ली के बलबीर नगर में स्थित श्री गोवर्धन विद्या निकेतन में साहित्यिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जहां कवि एवम चित्रकार संजय कुमार गिरि ने विष्णु दत्त शर्मा को उनका पेंसिल से बनाया स्केच भी भेंट किया और अपना सुंदर एकल काव्य पाठ भी किया ।विद्यालय के प्रबंधक श्री विष्णु दत्त शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को ''संपादक शिरोमणि सम्मान 2019'' से सम्मानित किया, यह सम्मान श्री ओमप्रकाश प्रजापति को साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के उपलक्ष में किया, इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के गणमान्य लोग, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे |






नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्री गोवर्धन विद्या निकेतन के प्रांगण में अर्जुन जैन जी संपादक शिरोमणि सम्मान से अलंकृत करते हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी पत्रकार कवि संजय कुमार गिरि, विष्णु दत्त शर्मा ,ओम प्रकाश प्रजापति जी संपादक ट्रू मीडिया !

Tuesday 22 January 2019

'चाय पर कविता' के सेट पर पहुचें मशहूर कवि एवं चित्रकार संजय गिरि
यू-ट्यूब पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'चाय पर कविता' के कार्यालय में अपनी कविताओं की रिकोर्डिंग के लिए मशहूर कवि एवं चित्रकार संजय कुमार गिरि पहुँचे। जहाँ उनकी सुन्दर सुन्दर कविताओं की रिकोर्डिंग हुई।
यू-ट्यूब पर शुरू हुआ कविता का कार्यक्रम 'चाय पर कविता' बहुत तेज़ी से दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रहा है। जिसमें देश के कई नामी गिरामी कवि एवं कवयित्री अपना काव्य पाठ करते नजर आ रहे हैं ,भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वालो में आजकल यू ट्यूब अच्छा खासा प्रचलित हो गया है। जिस पर अनेकों शिक्षात्मक, मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक वीडियो आपको यू ट्यूब पर मिल जाएँगी। कार्यक्रम के संस्थापक एवं को-एंकर के शंकर सौम्य ने बताया कि कविता के क्षेत्र में कुछ नया करने एवं दर्शकों के सामने कुछ रोचक तरीके से कविता प्रस्तुत करने के उद्देश्य से हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की और जिसका बहुत ही अच्छा रेस्पोंस भी आ रहा है लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं ये हमारे काम का उचित इनाम है.इस प्रकार के कार्यक्रम मनोरंजन तथा ज्ञानवर्धन के साथ-साथ दर्शकों में कविता के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए उपयोगी साबित होंगे।



Sunday 20 January 2019

माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा हिंदी भवन में आयोजित "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य संध्या ' की खबर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी अख़बार एक्शन इंडिया में प्रकाशित हुई
माँ विषय पर आयोजित साहित्यपीडिया द्वारा काव्य प्रतियोगिता में प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ बहुत-बहुत हार्दिक आभार इस सम्मान हेतु--

*काव्य-संध्या 'एक शाम शहीदों के नाम'
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम' काव्य संध्या का आयोजन 19 जनवरी साँय 4.30 बजे से 9.00 बजे रात्रि तक हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर भूपेन्द्र सिंह शून्य(लखनऊ) एवं श्री यशपाल कपूर ने की एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय, वरिष्ठ कवि गाफिल स्वामी ,आकाशवाणी से साहित्यकार कवि रामअवतार बैरवा, साहित्यकार एवं कवयित्री दमयन्ती शर्मा रही I काव्य संध्या शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कवयित्री शोभना सचान द्वारा माँ वीणा वाहिनी की वंदना अर्चना से प्रारम्भ हुई l
उसके बाद मंच के अध्यक्ष जगदीश मीणा, उपाध्यक्ष, ममता लड़ीवाल, महासचिव डा. मनोज कामदेव, सचिव, निर्देश शर्मा पाबला, मीडिया प्रभारी संजय कुमार गिरि ,डॉ विनीताश्री एवं भूपेन्द्र कौर ने कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि भूपेन्द्र सिंह शून्य एवं श्री यशपाल कपूर और देहरादून से पधारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि श्री सतीश बंसल एवं अन्य साहित्यकारों का अभिनंदन सम्मान अंगवस्त्र और पुष्प माला पहनाकर किया l
माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के अध्यक्ष श्री रामकिशोर उपाध्याय,कोषाध्यक्ष श्री सुरेश पाल वर्मा ,महासचिव श्री ओमप्रकाश शुक्ल ,दिल्ली प्रभारी अकेला ईलाहबादी , पर्पल पेन की अध्यक्ष सुश्री वसुधा कनुप्रिया ,नवांकुर साहित्य सभा के महासचिव कालीशंकर सौम्य ,भारतीय साहित्यिक विकास मंच के अध्यक्ष गुरचरण मेहता रजत ,नारायणी साहित्य सेवा के अध्यक्ष डॉ चन्द्र मणि ब्रहमदत्त,उर्दू इन्कलाब के वरिष्ठ पत्रकार अंजुम ज़ाफरी और एक्शन इंडिया के पत्रकार तीरथराज यादव का अभिनंदनसम्मान अंगवस्त्र और पुष्प माला पहनाकर किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतीश बंसल जी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक मेत्रिये जी का सुन्दर पेन्सिल स्केच चित्रकार संजय गिरि ने श्री बंसल एवं अशोक मेत्रिये जी की सुपुत्री कमला सिंह जीनत को भेंट किये जिसकी सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं ने प्रसंसा की I
इसके बाद मुख्यत: देशभक्ति एवं अन्य समसामयिक विषयों पर कविता और ग़ज़ल की रसधार बही, जिसमें लगभग 70 कवियों ने अपनी बेहतरीन कविताएं पढ़कर सदन में वाह-वाही एवं तालियां बटोरीं देशभक्ति के गीत ग़ज़ल कविताओं से उत्साह एवं जोश से पूरा सदन भारत माता की जय घोष से गूंजता रहा l मंच का संचालन खूबसूरत अंदाज़ में ममता लड़ीवाल ने किया l
अंत में, मंच के सचिव निर्देश पाबला ने सभी मेहमान एवं कवियों का आभार प्रकट किया l











साहित्यकार एवम कवि ऐ एस खान पर आधारित "ट्रू मीडिया" जनवरी - 2019 अंक विमोचन संपन्न
संजय कुमार गिरि गाज़ियाबाद ,इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' एवं ''ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका "ट्रू मीडिया" जनवरी - 2019 अंक जो कवि ए.एस.खाँन 'अली' ( ये सिलसिला यूँ चलता रहे...| ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन 18 जनवरी को शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया कार्यालय में संपन्न हुआ, इस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बृजपाल सिंह संत ने की, मुख्य अतिथि कवयित्री वसुधा कनुप्रिया, ओमप्रकाश प्रजापति, शैल भदावरी, पवन अरोड़ा रहे, सभी अतिथियों का सम्मान शॉल, तिरंगा पटका एवं पुष्पहार से किया, इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर से आये 25 कवि कवित्रीयों ने काव्य पाठ किया, जिनमे कवि सुरेश पाल वर्मा ,जगदीश मीणा ,इब्राहिम अल्वी ओम प्रकाश शुक्ल ,कवयित्री विशाखा गौतम ,दिलदार देहलवी संजय गिरि कवि भूपेंद्र राघव ,बबली सिन्हा ,कवयित्री नंदिनी श्रीवास्तव रहीमनीष जैन, अंकित जैन, गंगावासी जी, राजेश वर्मा।मंच का शानदार संचालन कवयित्री ममता लड़ीवाल जी ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में किया । कार्यक्रम के अंत में पत्रिका के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों एवं कवि- कवयित्रियों का आभार व्यक्त किया |







Monday 14 January 2019

ट्रू मीडिया पत्रिका अंक 19 19  A S Khan Ali साहब के व्यक्तित्व पर मेरा लिखा एक आर्टिकल प्रकाशित हुए --

नवल प्रयास के बहुत खूबसूरत कैलेण्डर में भारतीय साहित्यिक विकास मंच द्वारा आयोजित काव्य संध्या के सुन्दर सुन्दर चित्र प्रकाशित करने के लिए आदरणीय विनोद प्रकाश गुप्ता जी का हार्दिक साधुवाद,यह खू बसूरत कैलेण्डर ग़ज़ल कुम्भ 19 में पढने वाले सभी रचनाकारों को भेंट स्वरूप दिए गए

आज के "अकोदिया सम्राट " में प्रकाशित हुई एक ग़ज़ल--

देश का प्रसिद्ध ग़ज़ल कुम्भ 2019 सम्पन्न हुआ 
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,
अंजुमन फ़रोग़-ए-उर्दू,(रजि.) दिल्ली के तत्वाधान में ,बसंत चौधरी फ़ाउंडेशन,नेपाल के सौजन्य से पद्मभूषण गोपाल दास 'नीरज' की स्मृति शेष को समर्पित 'ग़ज़ल कुम्भ 2019' का आयोजन ईस्ट एण्ड क्लब,दिल्ली में वरिष्ष्ठ कवि श्री उदयप्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में, मशहूर शायर दीक्षित दनकौरी के संयोजन में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री बसंत चौधरी और श्री हेमंत स्नेही,श्री राजकुमार भाटी,श्री आर पी रघुवंशी,श्री सुनील कुमार सिंहल के सान्निध्य में देशभर से पधारे लगभग 200 ग़ज़लकारों ने अपना शानदार ग़ज़ल-पाठ किया। इस अवसर पर आगरा से पधारे ग़ज़लकार श्री अशोक रावत के ग़ज़ल-संग्रह 'रौशनी के ठिकाने' एवम पिछले वर्ष ग़ज़ल कुम्भ 2018 में ग़ज़लकारों द्वारा पढ़ी गई ग़ज़लों के संकलन "ग़ज़ल कुम्भ 2018" का लोकार्पण श्री उदयप्रताप सिंह,श्री बसंत चौधरी जी ,,श्री दीक्षित दनकौरी के कर कमलों द्वारा किया गया,जिनका वितरण उपस्थित सभी आगंतुकों को भेंट स्वरुप किया गया।
लगभग 19 घंटे तक अनवरत चले इस कार्यक्रम में देशभर से पधारे सैकड़ों शायरों और शालीन ग़ज़ल-प्रेमी श्रोताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।
इस ग़ज़ल गोष्ठी का पहला सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक। दूसरा सत्र रात्रि 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक, तीसरा सत्र रात्रि 2:30 बजे से प्रातः 6 बजे तक एवम चौथा सत्र प्रातः6:30 बजे से 8: 30 बजे तक चला। प्रथम सत्र की अध्यक्षता देश के वरिष्ठ गज़लकार श्री 'सीमाब' सुल्तानपुरी जी ने की। मंचस्थ अतिथियों द्वारा शमा रोशन करने के बाद ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन प्रारम्भ हुआ ,मंच का शानदार सञ्चालन चार सत्रों में किया गया पहले सत्र का संचालन श्री कृष्ण कुमार 'नाज़' साहब ने ,दूसरे और तीसरे सत्र का श्री दीक्षित दनकौरी और चौथे सत्र का श्री गुरचरण मेहता रजत जी ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया।
प्रातः 9 बजे ग़ज़ल कुम्भ संपन्न होने पर श्री मोईन अख़तर अंसारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद अदा करते हुए अगले वर्ष होने वाले ग़ज़ल कुम्भ में भी इसी जोशो-खरोश से शिरकत करने का आग्रह किया।











विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...