Sunday 29 April 2018

"दैनिक सांध्य विजय दर्पण अख़बार  मॆं मेरी एक ग़ज़ल को स्थान देने के लिये  आदरणीय 
Santram Pandey जी का हार्दिक आभार


"दैनिक दिन-प्रतिदिन अख़बार के साहित्य संसार" मॆं मेरी एक ग़ज़ल को स्थान देने के लिये राजकुमार सहारा जी का हार्दिक आभार

शुभ प्रभात मित्रों
हमारी सालगिरह पर आप सभी मित्रों की अनेकों बधाई एवं शुभ कामनाएं सन्देश पाकर हमारा ह्रदय मन आनंद से अभिभूत हो गया ,मित्रो आप सबके सुन्दर सुन्दर लाइक और कमेंट्स मिलें उसके लिये सहृदय धन्यवाद।
हर्षित मन ये हो गया, बदल गया परिवेश !
सालगिरह पर आपके ,पाकर शुभ सन्देश !!
संजय कुमार गिरि
सुन्दर चित्र डिजाईन हेतु स्पे :थैंक्स फॉर भाई Siddhartha Shukla जी एवं बड़े भाई Jagdish Meena जी का

Tuesday 24 April 2018

प्योर मार्ट द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की खबर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित कई समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में रही ---



Sunday 22 April 2018

प्योर मार्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन 


संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,दिल्ली के उर्दू घर सभागार में प्योर मार्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा शानदार काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! कवि सम्मेलन की सबसे प्रमुख विशेषता यह मानी जा सकती है, कि कवि सम्मेलन का आरम्भ सरस्वती वंदना नृत्य के माध्यम से हुआ ! यह कवि सम्मेलन इतिहास में पहला प्रयोग रहा ! भारतीय साहित्य उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री बेबाक जौनपुरी ने कहा की "भविष्य में अब इसी तरह माँ शारदे की वंदना की जायेगी और हमारा यह मंच भी इस तरह के नव प्रयोग के लिय विख्यात रहा है "! दूसरा हमेशा की तरह मंच पर केवल साहित्यिक कविताएं पढ़ी गई ! मुख्य अतिथि आज तक चैनल के पत्रकार श्री विकास मिश्र व  विशिष्ट अतिथि भा ज पा नेता संजय निर्मल कवि सम्मेलन के अंत तक कवि जनों द्वारा किये गए काव्य पाठ का काव्यानंद लेते रहे ! कवियो में नवोदित 16 वर्षीय कवि महांश मिश्र ने अपनी रचना माँ द्वारा  सबका मन मोह लिया ! उसके बाद दिनेश आनंद , अजय गुप्ता, अभिषेक कुमार शुक्ल 'शुभम्'सोमेश दीक्षितपुष्पेन्द्र 'पुष्प', विमलेन्दु सागर, कलाम भारती, सत्येन्द्र सत्यार्थी, ने अपने जबरजस्त काव्य पाठ से वातावरण काव्यमय कर दिया ! पत्रकार ओम प्रकाश प्रजापति एवं संजय कुमार गिरि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये श्री बेबाक जौनपुरी जी को उनका  एक स्केच भेंट किया ! इस मौके पर ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति एवं संवाददाता संजय कुमार गिरि को साहित्य, कला, संस्कृति और पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया |कार्यक्रम के संयोजक भुवनेश्वर शर्मा ने आला दर्जे की व्यवस्था से मन जीत लिया ! कार्यक्रम का सुन्दर मंच कवि विमलेन्दु सागर ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया !

Tuesday 17 April 2018


खबर न 4
साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में आयोजित काव्य संध्या की खबर आज रेड हैंडेड में प्रकाशित हुई 
18 अप्रैल 18
संजय कुमार गिरि

खबर न -3
आज दैनिक सांध्य विजय दर्पण में खबर प्रकाशित हुई 

Monday 16 April 2018

खबर -2
साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में आयोजित काव्य संध्या की खबर आज शाह टाईम्स में प्रकाशित हुई


खबर न -1
साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में आयोजित काव्य संध्या की खबर आज वू मेन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई

ग़ज़ल संग्रह "शिखर की ओर" का विमोचन सम्पन्न हुआकी खबर शाह टाईम्स में ---



साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में काव्य संध्या 

संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा साहित्यकार महातम मिश्र जी (वैज्ञानिक ,भारत सरकार)के सम्मान में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन रविवार दोपहर 2 .30 बजे से पी.के.रोड ,रेलवे अधिकारी क्लब ,नई दिल्ली-1 में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद सिंह, (विभागाध्यक्ष, मूर्ती कला विभाग, बीएचयू) रहे ,एवं 
अध्यक्षता बी एल गौड़ ( गौड़ संस के मालिक, एवम वरिष्ठ साहित्यकार) ने की विशिष्ट अतिथि डा ओमप्रकाश प्रजापति, प्रमुख सम्पादक 'ट्रू मीडिया' रहे ! सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित करने के उपरांत डॉ पुष्पा जोशी जी ने अपने मधुर कंठ से माँ वीणा पाणी की वंदना की ,
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल, ने सभी सम्मानीय अतिथियों को अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया ! 
सुप्रभात मंच द्वारा सुरशपाल वर्मा एवं संजय कुमार गिरि ,जगदीश मीणा ने साहित्यकार महातम मिश्रा को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया !
इस सुअवसर पर ट्रू मीडिया पत्रिका की ओर से महातम मिश्र एवम् वंदना मोदी गोयल को ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया।साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित '' इडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' एवं ''ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "ट्रू मीडिया" अप्रैल - 2018 अंक जो डॉ. जयप्रकाश मानस (काव्य की शुभ्र शिला पर एक सहज हस्ताक्षर ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित है का विशेषांक- विमोचन भी किया गया !
महिला दिवस के अवसर पर गत वर्ष एवम् इस वर्ष के निम्न लिखित रचनाकारों को "उत्कर्ष सशक्त महिला लेखन सम्मान" 2017 एवम् 2018 से 15 अप्रैल 2018 को मंच के विशेष आयोजन "उत्कर्ष काव्य लहरी" में सम्मानित किया गया -
वर्ष 2017--- डॉ सविता सौरभ, शोभना श्याम, बिंदू कुलश्रेष्ठ, अंशु विनोद गुप्ता, रीता ठाकुर, शारदा मादरा, मिलन सिंह !
वर्ष 2018 - डॉ पुष्पा जोशी , सूक्ष्मलता महाजन, प्रमिला आर्य, नीरजा मेहता , प्रमिला पांडेय
इस सुअवसर पर ही विशेष रूप से युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा श्वेताभ पाठक को 'पंडित' उपाधि से अलंकृत किया गया।
मंच द्वारा ग़ज़लकार ए एस अली खान को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की की गई !
कवि एवं चित्रकार संजय कुमार गिरि ने साहित्यकार विजय प्रशांत एवं कामदेव को उनका पेन्सिल स्केच भी भेंट किये इस अवसर पर दिल्ली और दिल्ली से आये लगभग 45 कवि एवं कवियत्रियों में अपना शानदार काव्य पाठ किया ! काव्य गोष्ठी का शानदार मंच सञ्चालन पंडित श्वेताभ पाठक ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया !









Thursday 12 April 2018

शुभ प्रभात मित्रों ,
"जन्म दिवस पर आपने ,बना दिया दिन ख़ास "
कल मेरी अर्धांग्नी श्री मति गीता के जन्मोत्सव पर आप सभी मित्रों ने अपनी शुभ कामनाएं एवं आशीर्वाद देकर उसे एक यादगार दिन बना दिया ,आप सभी का सहृदय आभार एवं साधुवाद व्यक्त करता हूँ ,इसी तरह आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिलता रहे भगवान् से बस यही कामना करता हूँ !
संजय कुमार गिरि
13 अप्रैल 2018










Wednesday 11 April 2018

आदरणीय Santram Pandey Pandey सर आपने मेरी ग़ज़ल को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र "दैनिक सांध्य विजय दर्पण " में स्थान देकर उसका मान बढाया आपका हार्दिक आभार एवं साध्वाद

Tuesday 10 April 2018


आज मेरी एक ग़ज़ल राष्ट्रीय राजधानी से से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र रेड हैं डैड में प्रकाशित हुई -

Sunday 8 April 2018

**ग़ज़ल**
दग़ा दोस्ती में न तुम यार करना।
कभी पीठ पीछे न तुम वार करना।।
करेंगे न हद पार हम दोस्ती की।
कि तुम भी कभी ये न हद पार करना।।
अगर हम करें ज़िद कभी जीतने की।
तो हँस कर ही तुम हार स्वीकार करना।।
कभी दूर से चल के आए कोई तो।
सदा हँस के ही उसका सत्कार करना।।
मिला है तुम्हें चार ही दिन का जीवन।
इसे यूँ ही बस तुम न बेकार करना।।
वतन पर कभी आँच आए अगर तो।
क़लम की ज़रा तेज रफ्तार करना।।
हमेशा ही 'संजय' ने बाँटी मुहब्बत।
उसे भी अगर हो सके प्यार करना।।
संजय कुमार गिरि


ग़ज़ल
बेसबब यूँ रूठकर मुझको न तड़पाया करो
प्रेम से जब भी बुलाऊं तुम चले आया करो
हो रही है रुत बसंती सैर को आओ चलें 
मान भी जाओ कि अब ये वक्त मत ज़ाया करो
रात की तारीकियों में याद जब आऊँ तुम्हें
तोड़ सारी रस्म दुनिया की चले आया करो
छोड़ दो अब जिद्द कि आओ ,प्रेम की बातें करें
भूलकर शिकवे-गिले तुम प्रेम-धुन गाया करो
हो गया संजय फिदा तुम पर कोई तो बात है
देखकर तुम भी उसे थोड़ा तो मुस्काया करो
संजय कुमार गिरि

Saturday 7 April 2018


07 अप्रैल 2018
#दिन_प्रतिदिन(सांध्य दैनिक)/अंबाला से प्रकाशित समाचार पत्र में आज के ग़ज़ल प्रकाशित हुई 

 

Friday 6 April 2018

आज अम्बाला से प्रकाशित हिंदी दैनिक सांध्य दिन-प्रतिदिन में नंदा नूर साहेब के निधन की खबर प्रकाशित हुई

Thursday 5 April 2018

थोड़ा बहुत प्रचार प्रसार भी हो जाए
---संजय कुमार गिरि
दूरभाष -9871021856

आज हमारा मैट्रो में प्रकाशित हुई एक ग़ज़ल 

Monday 2 April 2018

#संजयकुमारगिरिकविपत्रकार
****************************
पिछले सप्ताह आयोजित कार्यकर्मो की खबरें देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई
विशेष आभार ----
आभार: #सम्पादकशाहटाईम्सविजयदर्पणन्यूज़womenexpressमयूरसंवाद का





Sunday 1 April 2018

नवांकुर साहित्य सभा' एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी द्वारा काव्य गोष्ठी
संजय कुमार गिरि ,नई दिल्ली ,'नवांकुर साहित्य सभा' एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी, (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें दिल्ली एन सी आर सहित भारत के कई दूर दराज क्षेत्रों से आये लगभग 50 कवियों विभिन्न रसों की अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रस्तुत कीं l कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने कवि राजेश चेतन ने की ,विशिष्ट अतिथियों शायर मुमताज सादिक़ ,आर सी वर्मा साहिल ,प्रेम विहारी मिश्रा ,चेतन आनंद एवं श्रीमती शोभना श्याम ने मंच के शोभा बढ़ाई ,सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करें एवं सरस्वती वंदना के उपरांत संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप एवं महासचिव काली शंकर द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहना कर किया गया ,
कार्यकर्म के अंत में नवांकुरों को 'मंच पर अपनी प्रस्तुति कैसे दें' विषय पर अध्यक्षता कर रहे कवि राजेश चेतन ने अपना ज्ञान वर्धक व्याख्यान दिया जिसे सभी नवांकुर कवियों ने सराहा l दास आरूही आनंद के बहुत ही लाजबाब अंदाज़ में काव्य गोष्ठी का शानदार संचालन किया जिसे सभी की सराहना मिली ,संजय गिरि, इंद्रजीत, जगदीश मीणा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया l



विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...