Saturday 24 August 2019

आज 11 अगस्त, की शाम बहुत ही खास रही जिन कवियों को हम हिंदुस्तान के बड़े बड़े मंचों पर सुनते आ रहे थे आज उनके साथ काव्य पाठ करने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।मुखौटा आर्ट्स गैलरी, शाहदरा में सरला नारायन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कोंपल' की प्रथम गोष्ठी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई जहां परमादरणीय डॉ विष्णु सक्सेना जी ,आदरणीय अरुण जैमिनी जी ,आदरणीय चिराग जैन जी का सानिध्य हमे मिला !


Image may contain: 1 person, standing

Image may contain: रणजीत सिंह 'तनहा', on stage


Image may contain: Sanjay Kumar Giri, smiling, standing

Image may contain: Sanjay Kumar Giri

Image may contain: 3 people, including Vishnu Saxena, people smiling, people standing

Image may contain: 1 person

Image may contain: Sanjay Kumar Giri


 Image may contain: 1 person

Image may contain: 18 people, including Deepali Jain Ziya, Sanjay Kumar Giri, Vishnu Saxena and Suraj Mani, people smiling, people sitting, people standing and indoor
हास्य कवि आदरणीय अरुण जैमिनी जी को उनका पेंसिल स्केच भेंट करते हुए संजय कुमार गिरि सानिध्य रहा आदरणीय डॉ विष्णु सक्सेना जी का
Image may contain: 5 people, including Sanjay Kumar Giri and Vishnu Saxena, people smiling, people standing
परम आदरणीय डॉ विष्णु सक्सेना जी को उनका पेंसिल स्केच भेंट करते हुए संजय कुमार गिरि
Image may contain: 3 people, including Vishnu Saxena, people standing
आज 14अगस्त को महफ़िल ऐ तहज़ीब उर्दू चेंनल पर आज़ादी ऐ ज़श्न मुशायरा में शिरकत हुई ,जिसका टेलीकास्ट 15 अगस्त को होना मुकर्रर हुआ है ।
1
Image may contain: 8 people, including Sanjay Kumar Giri, people smiling, people standing
2
Image may contain: 8 people, people sitting
3
Image may contain: 6 people
4
Image may contain: 9 people, including Manak Shah, people sitting and indoor
5
Image may contain: 9 people, including Qamar Anjum Muhammed Krishn and Danish Ayyubi, people standing
6
Image may contain: 6 people
डी. आर.डी.ओ. में शानदार कवि सम्मेलन
सजंय कुमार गिरि ,नई दिल्ली
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन मुख्यालय, (डी. आर.डी.ओ.), राजाजी मार्ग में राजभाषा निदेशालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन शुभारम्भ एवं कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी प्रचार प्रसार पर बल देते हुए राजभाषा के निदेशक सुनील शर्मा ने अपने विचार प्रकट किये। उससे पहले सह निर्देशक बाबु लाल ,डॉ जे.पी.सिंह ,आशा त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किये गये।सरस्वती वंदना वाणी पुत्र इन्द्र जीत सुकुमार ने अपने मधुर कंठ से की ,सुनील शर्मा ने कवियों को शॉल ओढ़ा कर एवं पुष्प भेंट कर सभी आमंत्रित कवियों का स्वागत एवम सम्मान किया। जिनमें शामिल थे डॉ चेतन आनन्द, डॉ इन्द्रजीत सुकमार, डॉ मनोज कामदेव, संजय गिरि,,जगदीश मीणा, ममता लड़ीवाल एवं शोभा सचान ! मंच का शानदार संचालन ममता लड़ीवाल एव एस.के.मेहता ने किया। अंत में सभी कवियों को डी आर डी ओ की तरफ से समृत्ति चिन्ह भेंट किये गए।कवि सम्मेलन का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ I
Image may contain: 3 people, people smiling, people standing
2
Image may contain: 2 people, people smiling, people standing
3
Image may contain: one or more people
16 अगस्त को आकाशवाणी भवन, दिल्ली में... news देते रिकोर्डिंग हुई यह मेरा तीसरा अवसर रहा --
दिल्ली/NCR की साप्ताहिक साहित्यिक गतिविधियों(11 अगस्त से 17 अगस्त ) पर रिपोर्ट पढते हुए l इसे 18 अगस्त सुबह 7.30 बजे आकाशवाणी दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ चैनल 366.3 मीटर अर्थात 819 किलो. पर सुना जा सकेगा ।
Image may contain: 2 people, including Kirti Baid, people sitting and indoor
"मेंहदी लगा के हाथों पे रोई थी ज़ार-ज़ार
अब हँस रही हूँ पाँव की ज़ंजीर देखकर"
जैसे मार्मिक शे'र कहने वाली आशती तूबा की स्मृति शेष को समर्पित ग़ज़ल गोष्ठी
सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन, ग़ाज़ियाबाद और बसंत चौधरी फ़ाउंडेशन, नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में कवि नगर,ग़ाज़ियाबाद में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर श्री विजेंद्र परवाज़ ने की। उद्घाटन डॉ. कुँअर बेचैन जी ने किया। राज्यसभा सदस्य श्री अनिल अग्रवाल,उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री अतुल गर्ग,वरिष्ठ कवि श्री कृष्ण मित्र,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजकुमार भाटी,डा.अतुल जैन,श्री सुनील सिंघल एवम श्री आलोक यात्री विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के कुशल संचालन में गोविन्द गुलशन,मासूम ग़ाज़ियाबादी,उत्कर्ष ग़ाफ़िल,अब्दुल रहमान मंसूर,सालिब चंदयानवी,ऐन मीम कौसर,चेतन आनंद,राज कौशिक,अंजु जैन,मनोज अबोध,अशोक पंकज,राजीव सिंहल,डा.तारा गुप्ता,,डा.श्वेता सिंह,नंदिनी हर्ष,गुरचरन मेहता सहित एनसीआर के लगभग 50 शायरों ने अपने-अपने कलाम से गाज़ियाबाद के सैकड़ों प्रबुद्ध श्रोताओं का दिल जीत लिया। यू ट्यूब चैनल 'एक्सपोज़ इंडिया' द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। श्री सतीश बिंदल ने सभी अतिथियों,श्रोताओं,शायरों एवम उपस्थित मीडिया कर्मियों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया।
(भाई मनोज अबोध जी की सुंदर वाल से कॉपी पेस्ट)
आशती तूबा की स्मृति शेष को समर्पित जनाब दीक्षित दनकौरी जी के संयोजन में ग़ज़ल गोष्ठी में अपना कलाम पढ़ते आप सभी का मित्र संजय कुमार गिरि ।
सभी चित्र जगदीश मीणा जी द्वारा ।
Image may contain: 3 people

2
Image may contain: 1 person, text
3
Image may contain: Sanjay Kumar Giri
4
Image may contain: 1 person
5
Image may contain: Geetkaar Faiz Badayuni, Dixit Dankauri and Sanjay Kumar Giri, people standing, people sitting and night

 उर्दू अकादमी, दिल्ली-नये पुराने चिराग़
*******************************
उर्दू अकादमी, दिल्ली द्वारा क़मर रईस आडीटोरियम, सीपीओ बिल्डिंग, कश्मीरी गेट, दिल्ली में दिनाँक 21 से 25 अगस्त, 2019 तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय "लिटरेरी एण्ड पोयटिक मीट" के तहत "नये पुराने चिराग़" शे'री नशस्ति में दूसरे दिन आज गुरुवार 22 अगस्त, 2019 को देश वरिष्ठ शायर सद्रे-मोहतरम जनाब डॉ. जी. आर. कमल की सदारत तथा नाज़िमे-मुशायरा मशहूरो-मारूफ़ शायर जनाब एज़ाज़ अन्सारी की बेहतरीन निज़ामत में मुशायरा पढ़ने का मौका हासिल हुआ।
बहुत बहुत शुक्रिया उर्दू अकादमी, दिल्ली।
संजय कुमार गिरि

1
Image may contain: 10 people, including Adv Dhirendra Srivastava Bipin, Ahmad Ali Barqi Azmi and Kailash Jha Kinkar, people sitting
2
Image may contain: 8 people, including Adv Dhirendra Srivastava Bipin and Ahmad Ali Barqi Azmi, people sitting
3
Image may contain: 3 people, people standing

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...