Sunday 30 December 2018

नवांकुर साहित्य सभा द्वारा ने अपना छठा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान-समारोह,
संजय कुमार गिरि ,नयी दिल्ली नवांकुर साहित्य सभा द्वारा ने अपना छठा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान-समारोह, 29 दिसम्बर 2018 को,चाँदनी चौक, दिल्ली स्थित, दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के अमीर खुसरो सभागार में आयोजित किया । समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ-कवि एवं आकाशवाणी के पूर्व उपमहानिदेशक डाॅ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी ने की ।सर्वश्री- महेशचन्द शर्मा, डाॅ. लोकेश शर्मा, डाॅ. हरिसिंह पाल ,दोहाकार नरेश शांडिल्य, शशिकान्त एवं समोद सिंह चरौरा जी का विशिष्ट सान्निध्य इस आयोजन को प्राप्त हुआ । सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत संस्थाध्यक्ष अशोक कश्यप द्वारा सुमधुर स्वर में की गई सरस्वती-वन्दना के साथ ये कार्यक्रम आरम्भ हुआ ।
डाॅ. चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त और श्रीमति सरोज शर्मा को वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान तथा सुश्री कल्पना शुक्ला व ओमप्रकाश शुक्ल को साहित्यकार-सम्मान प्रदान किया गया ।इस सुअवसर पर चित्रकार संजय कुमार गिरि ने संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप एवं साहित्यकार प्रेम बिहारी मिश्र का सुन्दर पेन्सिल स्केच भेंट किया !
सर्वश्री जगदीश भारद्वाज, प्रेमबिहारी मिश्रा, ओमप्रकाश प्रजापति, मनीष मधुकर, रामश्याम हसीन, जगदीश मीणा, ओम सपरा, विनयशील चतुर्वेदी, घमण्डीलाल अग्रवाल, कृष्णा जैमिनी, सुरेशपाल वर्मा जसाला,
कमलेश कौशिक, संध्या प्रहलाद को साहित्य सेवा सम्मान 18 से सम्मानित किया गया !
दिल्ली एन सी आर से आये शताधिक रचनाकारों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया, और इस कार्यक्रम की सफलता का द्योतक बनी । व्यवस्था-प्रबन्धन में सर्वश्री के. शंकर सौम्य, इमरान अंसारी कंचन, सरिता जैन, रीटा जयहिन्द तथा संजय गिरि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा कवि एवं पत्रकार जितेन्द्र प्रीतम ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया !








No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...