Friday 4 October 2019

प्रसिद्धि कवियत्री श्रीमती पुष्प लता सिंह द्वारा रचित चार पुस्तकों मन का बोझ (उपन्यास)बिखरते रिश्ते(कहानी संग्रह) हर राह सूनी (काव्य संग्रह)अंधेरों से दूर (काव्य संग्रह) का लोकार्पण हिंदी भवन आई टी ओ नई दिल्ली में देश के जाने माने प्रसिद्ध साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री श्री रमाकांत शुक्ल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी दिल्ली के सेवानिवृत्त उप महानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने कार्यक्रम की शोभा बढायी।कवि डॉ प्रवीण शुक्ल जी, डॉ अशोक मधुप , डॉ ओमप्रकाश प्रजापति ,श्री जगदीश मीणा , श्रीमती ममता किरण ,डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर ने वशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर दूर दूर से आये कवि व कवित्रियों ने श्रीमती पुष्प लता को अपनी शुभकामनाएं दी एवम अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से वातावरण को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति रतन जी ने बहुत शानदार अंदाज़ में किया।
संजय कुमार गिरि


 Image may contain: 10 people, including Mukta Misra, निधि मुकेश भार्गव मानवी, Manoj Kamdev and Sharda Madra, people smiling, people standing

Image may contain: 7 people, including Mamta Kiran and Sanjay Kumar Giri, people smiling, people sitting, people standing and indoor


Image may contain: 8 people, including Mukta Misra and Manoj Kamdev, people smiling, people standing



No comments:

Post a Comment

विकट परथति में डॉक्टरों पर जानलेवा हमले क्यों   लेखक संजय कुमार गिरि देश में इस विकट समस्या से आज हर नागरिक जूझ रहा है और न चाहते हुए भ...